सहायक अवर निरीक्षक दस हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहायक अवर निरीक्षक दस हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहायक अवर निरीक्षक दस हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 28, 2022 / 09:55 pm IST
Published Date: April 29, 2022 12:27 am IST

पटना, 28 अप्रैल (भाषा) बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बृहस्पतिवार को जहानाबाद जिले के घोसी थाना में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत उपेन्द्र प्रसाद मेहता को दस हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी ।

पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहानाबाद जिले के घोसी थाने के महमदपुर गांव निवासी और परिवादी मणिभूषण कुमार ने 25 अप्रैल को शिकायत दी थी कि मेहता द्वारा एक कांड में केस डायरी में मोबाइल का कॉल डिटेल अंकित करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

मणिभूषण की शिकायत के सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगा जाना साबित हो गया । पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने मेहता को बृहस्पतिवार को 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।

 ⁠

भाषा अनवर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में