‘हिंदू होकर मुस्लिम लड़की को घूमाते हो’…बाइक पर अपनी क्लासमेट को बैठाने पर युवक की पिटाई

‘हिंदू होकर मुस्लिम लड़की को घूमाते हो’…बाइक पर अपनी क्लासमेट को बैठाने पर युवक की पिटाई

Hindu youth thrashed Muslim girl for making her sit in bike

Modified Date: May 17, 2023 / 01:20 pm IST
Published Date: May 17, 2023 1:19 pm IST

Hindu youth thrashed Muslim girl for making her sit in bike :पटना। बिहार के पटना में एक युवक को अपनी मुस्लिम क्लासमेट को बाइक पर बैठाकर सड़क में निकलना भारी पड़ा गया। कुछ लोगों ने युवक को रोक कर उसकी पिटाई कर दी। आरोपियों ने का कि हिन्दू होकर मुस्लिम लड़की को घुमाते हो। युवकों ने पिटाई का वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया। यह पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना मार्केट का मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर सागर कुमार मिश्रा नाम का युवक अपनी मुस्लिम क्लासमेट को लेकर कहीं जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने दोनों को पटना मार्केट के पास रोका और वीडियो भी बनाया। रोकने के बाद कई मुस्लिम युवकों ने पहले लड़की को साईड किया और सागर कुमार मिश्रा की पिटाई करने लगे।

पिटाई करने वाले युवक कहने लगे कि हिन्दू होकर मुस्लिम लड़की को घुमाते हो। वहीं जब मुस्लिम लड़की ने पिटाई का विरोध किया तो उसे बाकी युवकों ने घर जाने को कहा और फिर सागर मिश्रा को अंधाधुंध पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

 ⁠

इस मामले में पटना पुलिस ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है, पीड़ित व्यक्ति थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। पटना पुलिस को वीडियो में पीटने वाले युवकों का चेहरा और उनकी गाड़ी का नंबर भी दिख रहा है लेकिन पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की जगह पीड़ित पक्ष को ये कह रहा है कि अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

read more: इस दिग्गज नेता को मिल सकती है कर्नाटक की कमान, नाम तय सिर्फ औपचारिकता बाकी, कल ले सकते हैं शपथ

read more:  14 विवि के शिक्षक कर्मचारियों ने बंद किया काम, नियमितीकरण सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com