भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य विश्वस्तरीय होगा, विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य विश्वस्तरीय होगा, विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य विश्वस्तरीय होगा, विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
Modified Date: December 12, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: December 12, 2025 8:46 pm IST

पटना, 12 दिसंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुंगेर जिले के भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य को विश्वस्तरीय बनाने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों को विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि प्रस्तावित परियोजना में वन अनुभव केंद्र-सह-कार्यशाला एवं प्रशिक्षण केंद्र, वेलनेस सेंटर, योग ग्राम, आयुर्वेद केंद्र, इनडोर गतिविधि क्षेत्र, कैफेटेरिया एवं भोजनालय, प्रशासनिक भवन, रेस्टोरेंट और सभा-कक्ष, गरम पानी की झील, ट्री हाउस-सह-कॉटेज, व्यू प्वाइंट, ट्रैकिंग मार्ग, लैंडस्केपिंग, भीम-सेन कुंड, फल उद्यान और निगरानी मीनार सहित विभिन्न संरचनाओं के निर्माण और विकास को शामिल किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि विकास प्रस्ताव में बेलाटांड़, चोरमारा, नारोकॉल, बहेरातानड़, बघेल, कुकुरझाप धाम, खड़गपुर झील और भौराकोल झील जैसे क्षेत्रों को भी सम्मिलित किया जाए, ताकि अभयारण्य के समग्र पर्यटन विकास को गति मिल सके। चौधरी ने कहा कि इन क्षेत्रों के पर्यटकीय संवर्धन से भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य की पहचान और अधिक विस्तृत होगी।

 ⁠

चौधरी ने यह भी कहा कि अभयारण्य के परिक्षेत्र में रहने वाले लगभग 12 से 13 हजार आदिवासी और स्थानीय निवासियों के रोजगार एवं सामाजिक-आर्थिक विकास के उपायों को भी प्रस्ताव में शामिल किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुंगेर जिले का भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य अपनी प्राकृतिक संपदा, गरम जलधाराओं, घने जंगलों और जैव विविधता के लिए अद्वितीय है। इसके विकसित होने से जिले को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नयी पहचान मिलेगी और बड़े पैमाने पर रोजगार एवं आर्थिक विकास के अवसर सुनिश्चित होंगे।’’

भाषा कैलाश अमित

अमित

अमित


लेखक के बारे में