Akshara Singh Chhath Celebration: अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पारंपरिक अंदाज में गाया छठ गीत, देखें वीडियो

Akshara Singh Chhath Celebration: अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पारंपरिक अंदाज में गाया छठ गीत, देखें वीडियो

Akshara Singh Chhath Celebration: अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पारंपरिक अंदाज में गाया छठ गीत, देखें वीडियो

Akshara Singh Chhath Celebration | Photo Credit: ANI

Modified Date: October 27, 2025 / 05:57 pm IST
Published Date: October 27, 2025 5:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छठ पूजा का तीसरा दिन
  • भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दीघा घाट पर रखा छठ व्रत और पूजा-अर्चना की
  • छठी मइया को उर्वरता और संतान की रक्षा करने वाली देवी माना गया है

नई दिल्ली: Akshara Singh Chhath celebration लोक आस्था के महापर्व छठ का आज सोमवार को तीसरा दिन है। छठ व्रत करने वाले महिला-पुरुष व्रती विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर (डूबते सूर्य) को पहला अर्घ्य देंगे। इसके बाद, मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य (उगते सूर्य) को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का विधिवत समापन हो जाएगा।

Akshara Singh Chhath celebration इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी छठ व्रत रखा। अक्षरा सिंह आज पटना के प्रसिद्ध दीघा घाट पहुंची, जहां उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और पूरे विधि-विधान से पूजा की। अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा, “आज पहला अर्घ्य है। बिहार में छठ को लेकर मान्यता तो है ही लेकिन ऐसा लगता है कि छठ हमारे रोम-रोम में बसा है। छठ पूजा से हर बिहारी का भावनात्मक जुड़ाव है। मैं समस्त भारतवर्ष के लिए कामना करना चाहती हूं। हर किसी के जीवन में बहुत सारी खुशियां और उन्नति आए।” उन्होंने आगे कहा, “बहुत अच्छी व्यवस्था है। व्यवस्था में कोई कमी नहीं है।”

कौन हैं छठी मइया

आपको बता दें कि छठी मइया का संबंध षष्‍ठी तिथि से है। छठी मइया को ब्रह्मा की मानस पुत्री और सूर्य देव की बहन कहा जाता है। लोककथाओं और धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, छठी मइया उर्वरता और समृद्धि की देवी हैं। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई इलाकों में विशेष रूप से संतान की रक्षा और परिवार की समृद्धि के लिए छठ पूजा की जाती है। मान्‍यता है कि छठी मइया संतान की रक्षा करती हैं और पूरे परिवार के जीवन में उजाला भरती हैं, ठीक वैसे ही जैसे सूर्य अपनी रोशनी से धरती को जीवन देता है।

इन्हें भी पढ़े:-

Ram Mandir News: भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, अब नहीं होगी कोई असुविधा 

Morena Crime News: रिटायर्ड शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण, 24 घंटे बाद इस हाल में सड़क किनारे मिला, इलाके में फैली सनसनी

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।