बिहार में दो गुटों के बीच झड़प में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, दो घायल

बिहार में दो गुटों के बीच झड़प में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, दो घायल

बिहार में दो गुटों के बीच झड़प में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, दो घायल
Modified Date: May 24, 2025 / 03:44 pm IST
Published Date: May 24, 2025 1:03 pm IST

बक्सर, 24 मई (भाषा) बिहार के बक्सर जिले में शनिवार सुबह दो गुटों के बीच मामूली विवाद को लेकर हुई झड़प में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह झड़प राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में सुबह करीब पांच बजे हुई जब दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद मामला हिंसक हो गया।

राजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “अहियापुर गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद को लेकर गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल हुए पांच लोग घटनास्थल पर मिले।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज हो रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान विनोद सिंह और वीरेंद्र यादव के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

उन्होंने कहा, “घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गोलीबारी किसी मामूली बात को लेकर हुई। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।”

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।