पटना, 12 जनवरी (भाषा) भोजपुरी कलाकार रितेश पांडे ने सोमवार को जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
पांडे ने पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के गृह क्षेत्र से दो महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव लड़ा था हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने ‘एक्स’ पर इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा, “वह अपने उस “काम” को जारी नहीं रख पा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें लोगों से “इतना प्यार और स्नेह” मिला, जबकि उनका जन्म “साधारण किसान परिवार” में हुआ है।”
पांडे ने काराकाट (कारगहर) सीट से चुनाव लड़ा था।
रितेश पांडे जुलाई 2025 में जन सुराज पार्टी में शामिल हुए थे और चुनाव में वह चौथे स्थान पर रहे थे तथा उनकी जमानत भी जब्त हो गई।
भोजपुरी कलाकार ने स्पष्ट किया कि उन्हें अपने राजनीतिक करियर के आगे न बढ़ पाने का कोई अफसोस नहीं है और वह पार्टी की सदस्यता इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि “किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य रहते हुए उनके लिए अपना काम जारी रखना संभव नहीं है”।
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र