बिहार: एसआईआर कवायद में लगे बीएलओ को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया
बिहार: एसआईआर कवायद में लगे बीएलओ को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया
पटना, 13 जुलाई (भाषा) मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में शामिल एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बेगूसराय जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बेगूसराय जिला प्रशासन के एक बयान के अनुसार, ‘मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर कवायद में लगे बीएलओ, एक पंचायत शिक्षक, को कुछ मीडिया चैनलों के साथ चुनावी प्रक्रिया से संबंधित कुछ भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत जानकारी साझा करते हुए पाया गया। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।’
हालांकि, बयान में अधिकारी का नाम उजागर नहीं किया गया।
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच, निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की पहचान सत्यापित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।
भाषा आशीष नरेश
नरेश

Facebook



