Jabalpur Crime News: घर से दूकान जानें निकले थे ज्वेलर्स बाप-बेटा, पहुंच गए थाने, जानें अचानक क्यों मांगनी पड़ी कानून से मदद
Jabalpur Crime News: जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स के साथ लूट का मामला सामने आया है। लूटेरों ने चाकू और कट्टे की नोक पर
Jabalpur Crime News/Image Credit: IBC24
- जबलपुर में ज्वेलर्स के साथ हुई लूट.
- लूटेरों ने चाकू और कट्टे की नोक पर दिया वारदात को अंजाम।
- पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश।
Jabalpur Crime News: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स के साथ लूट का मामला सामने आया है। यहां पांच से सात नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे और चाकू से हमला करते हुए ज्वेलर्स से लाखों रूपए के जेवरात की लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब ज्वेलर्स अपनी दुकान बंद करके अपने बेटे के साथ थैलों में सोने चांदी का सामान लेकर घर जा रहा था।
आरोपियों ने कैसे दिया लूट की घटना को अंजाम
Jabalpur Crime News: इस दौरान रास्ते में खड़े हुए बदमाशों ने ज्वेलर सुनील सोनी की कमर में एक गोली मारी और बेटे पर चाकुओं से वार करके उसे भी घायल किया और उनके जेवरात से भरे हुए बैग लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी लगते ही पनागर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल ज्वेलर और उनके बेटे को इलाज के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वेलर सुनील सोनी की दुकान घर से मजह 200 मीटर की दूरी पर थी और दुकान से घर आने के दौरान इतने में ही लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Railway Group D Recruitment 2025 Eligibility: रेलवे ने सरकारी नौकरी का शानदार मौक़ा.. इन 22000 पदों पर हो रही है भर्तियां, पहले जान लें कितना होगा वेतन..
- Pritviraj Chavan Statement: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का दावा, कहा, “ऑपरेशन सिन्दूर में भारत पहले ही दिन हार गया था”.. बिफरी भाजपा, ऐसे दिया जवाब
- Murder for term insurance money: बीमा का पैसा पाने अपनाया खौफनाक तरीका.. राह चलते शख्स को दिया लिफ्ट.. अब जली हुई हालत में बरामद हुई गाड़ी, लेकिन..

Facebook



