BSEB Matric Exam 2023

10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर! बोर्ड परिक्षा के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे पहुंचना होगा एग्जाम सेंटर

BSEB Matric Exam 2023 बीएसईबी ने बदला 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिपोर्टिंग समय, अब इतने बजे के बाद नहीं दिया जाएगा प्रवेश

Edited By :   Modified Date:  February 7, 2023 / 06:23 PM IST, Published Date : February 7, 2023/6:23 pm IST

BSEB Matric Exam 2023: एग्जाम का सीजन शुरू हो गया है। सभी छात्र परीक्षा के लिए तैयारियां कर रहे है। इसी बीच बिहार बोर्ड ने परिक्षा के समय में बदलाव किया है। BSEB ने 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के रिपोर्टिंग समय में बदलाव किया है। बता दें कि 10वीं कक्षा के दो पालियों में एग्जाम होना है। ये परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होने वाली है। परीक्षा के एक हफ्ते पहले रिपोर्टिंग टाइम में बड़ा बदलाव किया गया है। बोर्ड की तरफसे जारी समय के हिसाब से ही छात्रों को एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा।

BSEB Matric Exam 2023: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार को 10वीं या मैट्रिक परीक्षाओं के रिपोर्टिंग समय में बदलाव की घोषणा की। छात्रों को पेपर शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। पहले यह 10 मिनट था। इसका मतलब है कि सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाली पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए छात्रों को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा और दोपहर की शिफ्ट के पेपर जो दोपहर 1:45 बजे शुरू होंगे, उन्हें परीक्षा स्थल पर दोपहर 1:15 बजे पहुंचना होगा।

BSEB Matric Exam 2023: बीएसईबी (BSEB) ने सूचित किया है कि किसी भी परिस्थिति में रिपोर्टिंग समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिहार बोर्ड कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी और 22 फरवरी को समाप्त होगी। कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा चल रही है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा डेट शीट

14 फरवरी: शिफ्ट 1: मैथ्स (110), शिफ्ट 2: मैथ्स (210)
15 फरवरी: शिफ्ट 1: साइंस (112), शिफ्ट 2: साइंस (212)
16 फरवरी: शिफ्ट 1: सोशल साइंस (111), शिफ्ट 2: सोशल साइंस (211)
17 फरवरी: शिफ्ट 1: अंग्रेजी (113), शिफ्ट 2: अंग्रेजी (213)
20 फरवरी: शिफ्ट 1: हिंदी , शिफ्ट 2: हिंदी
21 फरवरी: शिफ्ट 1: उर्दू भाषा, शिफ्ट 2: उर्दू भाषा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers