बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया
Modified Date: June 3, 2023 / 02:10 pm IST
Published Date: June 3, 2023 1:28 pm IST

पटना, तीन जून (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया।

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के बाद हुए भीषण हादसे में कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई और 650 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘ओडिशा के बालासोर में हुए दुखद हादसे से मन आहत है। मैं पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

 ⁠

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

उन्होंने अपने कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

इस हादसे के बाद भाजपा ने शनिवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

भाषा साजन नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।