Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने बनाई दूरी, फैसले से कांग्रेस के नेता हुए हैरान, उम्मीदवार कर रहे प्रचार की मांग

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस खेमे में यह चर्चा तेज हो गई है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी अब तक चुनावी मैदान में क्यों नहीं उतरे हैं?

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने बनाई दूरी, फैसले से कांग्रेस के नेता हुए हैरान, उम्मीदवार कर रहे प्रचार की मांग

Bihar Chunav 2025/Image Credit: Rahul Gnadhi X Handle

Modified Date: October 26, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: October 26, 2025 10:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कार्यकर्ताओं में द्विविधा की स्थिति
  • मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान
  • मुस्लिम समुदाय से भी उपमुख्यमंत्री देने की बात

पटना: Bihar Chunav 2025, बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस खेमे में यह चर्चा तेज हो गई है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी अब तक चुनावी मैदान में क्यों नहीं उतरे हैं? कांग्रेस के तमाम प्रत्याशियों ने पार्टी हाईकमान और राहुल गांधी के कार्यालय से अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार के लिए उनके आने की मांग की है। अंदेशा इस बात के ​भी लगाए जा रहे हैं कि चुनाव पूर्व तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री फेस घोषित करना शायद राहुल गांधी को रास नहीं आ रहा है।

बता दें कि आखिरी बार राहुल गांधी ने एक सितंबर को पटना में अपने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के दौरान राज्य का दौरा किया था। यह यात्रा 15 दिनों में 1,300 किलोमीटर और 20 जिलों को कवर करती हुई पूरी हुई थी। इसके बाद से वह बिहार नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, इस बीच तेजस्वी यादव जरूर दिल्ली पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि वहां उन्होंने सीएम फेस को लेकर अपने नाम की घोषणा की मांग कर दी थी।

कार्यकर्ताओं में द्विविधा की स्थिति

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी की अनुपस्थिति से स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं में द्विविधा की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, पार्टी सूत्रों का दावा है कि महागठबंधन के भीतर अधिकतर मुद्दे सुलझ जाने के बाद राहुल गांधी अगले सप्ताह से बिहार में चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकते हैं।

 ⁠

राजद नेता तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी के द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग पर पहले कांग्रेस ने सहमति नहीं जताई थी। कांग्रेस को इस बात का डर था कि एक नए मामले में चार्जशीटेड होने के बाद तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा पार्टी और गठबंधन दोनों के लिए अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसी थी।

मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान

Bihar Election 2025, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बिहार भेजा। बिहार की राजधानी पटना में उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान किया गया।

आपको बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन में तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है, जबकि गठबंधन ने निषाद नेता व विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अध्यक्ष मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने हालांकि घोषणा करते समय कहा था कि “अन्य सामाजिक व धार्मिक समूहों” से भी अधिक उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे लेकिन राजग नेताओं का आरोप है कि करीब 17 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के बावजूद विपक्ष ने समुदाय की अनदेखी की है।

मुस्लिम समुदाय से भी उपमुख्यमंत्री देने की बात

वहीं इस बीच यह भी खबर आयी है कि मुस्लिम समुदाय से भी उपमुख्यमंत्री देने की बात राजद ने कही है। इस मामले को लेकर अगर बीजेपी ने हिंदुवादी वोटों को ध्रुवीकरण करने की कोशिश की तो महागठबंधन के लिए यह बात भी घातक साबित हो सकती है।

read more: देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के एक नवंबर के प्रदर्शन को चुनावी हार से पहले ‘कवर फायर’ बताया

read more: अंशुल मिश्रा एशिया पैसिफिक एमेच्योर चैंपियनशिप में शीर्ष-10 में रहे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com