Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे

Bihar Election update: जब अमित शाह चुनाव प्रचार में पहुंचे थे तो उन्होंने प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की अपील उन क्षेत्रों की जनता से की थी। इसके बदले में उन्होंने इन दोनों नेताओं के 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा जनता से किया था

Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे
Modified Date: November 15, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: November 15, 2025 7:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार भाजपा के दो नेताओं के लिए किया था बड़ा वादा
  • तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे सम्राट चौधरी

पटना: Bihar Election update, बीते दिन संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार भाजपा के दो नेताओं के लिए बड़ा वादा किया था। दरअसल, जब अमित शाह चुनाव प्रचार में पहुंचे थे तो उन्होंने प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की अपील उन क्षेत्रों की जनता से की थी। इसके बदले में उन्होंने इन दोनों नेताओं के ‘बड़ा आदमी’ बनाने का वादा जनता से किया था। ये दो चेहरे कौन हैं आइए जानते हैं।

मोदी जी सम्राट चौधरी को बड़ा आदमी बनाएंगे : अमित शाह

दरअसल, तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सम्राट चौधरी के पक्ष में प्रचार करने अमित शाह मुंगेर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आप भरोसा रखिए। सम्राट चौधरी को प्रचंड बहुमत से जिताइए। मोदी जी सम्राट चौधरी को बड़ा आदमी बनाएंगे।’ इसके अलावा उन्होंने मुंगेर के लिए किए गए विकास कार्यों का भी हिसाब किताब दिया। साथ ही बताया कि कैसे डबल इंजन की सरकार का फायदा बिहार के लोगों को मिल रहा है।

सुनील कुमार पिंटू मेरा दोस्त है : अमित शाह

Bihar Election update, इसके अलावा, सीतामढ़ी से चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार पिंटू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे अमित शाह ने उन्हें अपना दोस्त तक बता दिया था। अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा था, “सुनील कुमार पिंटू मेरा दोस्त है। आप इसे प्रचंड बहुमत से जिताओ। हम इसे बड़ा आदमी बनाएंगे।’

 ⁠

गौरतलब है कि तारापुर में सम्राट चौधरी ने आरजेडी के अरुण कुमार को 45843 मतों से चुनाव हराया। भाजपा को यहां 122480 मत मिले थे। वहीं, अरुण कुमार के खाते में 76637 मत गए। सीतामढ़ी में यहां भाजपा से चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार पिंटू को 104226 मत मिले। उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी सुनील कुमार को 5562 मतों से शिकस्त दी थी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com