Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे
Bihar Election update: जब अमित शाह चुनाव प्रचार में पहुंचे थे तो उन्होंने प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की अपील उन क्षेत्रों की जनता से की थी। इसके बदले में उन्होंने इन दोनों नेताओं के 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा जनता से किया था
- बिहार भाजपा के दो नेताओं के लिए किया था बड़ा वादा
- तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे सम्राट चौधरी
पटना: Bihar Election update, बीते दिन संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार भाजपा के दो नेताओं के लिए बड़ा वादा किया था। दरअसल, जब अमित शाह चुनाव प्रचार में पहुंचे थे तो उन्होंने प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की अपील उन क्षेत्रों की जनता से की थी। इसके बदले में उन्होंने इन दोनों नेताओं के ‘बड़ा आदमी’ बनाने का वादा जनता से किया था। ये दो चेहरे कौन हैं आइए जानते हैं।
मोदी जी सम्राट चौधरी को बड़ा आदमी बनाएंगे : अमित शाह
दरअसल, तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सम्राट चौधरी के पक्ष में प्रचार करने अमित शाह मुंगेर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आप भरोसा रखिए। सम्राट चौधरी को प्रचंड बहुमत से जिताइए। मोदी जी सम्राट चौधरी को बड़ा आदमी बनाएंगे।’ इसके अलावा उन्होंने मुंगेर के लिए किए गए विकास कार्यों का भी हिसाब किताब दिया। साथ ही बताया कि कैसे डबल इंजन की सरकार का फायदा बिहार के लोगों को मिल रहा है।
सुनील कुमार पिंटू मेरा दोस्त है : अमित शाह
Bihar Election update, इसके अलावा, सीतामढ़ी से चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार पिंटू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे अमित शाह ने उन्हें अपना दोस्त तक बता दिया था। अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा था, “सुनील कुमार पिंटू मेरा दोस्त है। आप इसे प्रचंड बहुमत से जिताओ। हम इसे बड़ा आदमी बनाएंगे।’
गौरतलब है कि तारापुर में सम्राट चौधरी ने आरजेडी के अरुण कुमार को 45843 मतों से चुनाव हराया। भाजपा को यहां 122480 मत मिले थे। वहीं, अरुण कुमार के खाते में 76637 मत गए। सीतामढ़ी में यहां भाजपा से चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार पिंटू को 104226 मत मिले। उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी सुनील कुमार को 5562 मतों से शिकस्त दी थी।
इन्हे भी पढ़ें:
- Rohini Acharya: ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं’, चुनाव नतीजों के बाद लालू की बेटी ने लिया बड़ा फैसला, परिवार से भी तोड़ा नाता
- Weather Update: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना
- Raipur News: इस कांग्रेस नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, BJP विधायक ने कहा दशकों तक जनता का खून चूसा अब नौटंकी कर रहे

Facebook



