बिहार: पूर्व आईपीएस अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हुए

बिहार: पूर्व आईपीएस अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हुए

बिहार: पूर्व आईपीएस अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हुए
Modified Date: April 17, 2025 / 12:14 am IST
Published Date: April 16, 2025 10:32 pm IST

पटना, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा बुधवार को यहां मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए, जो ‘इंडिया’ गठबंधन में घटक है।

साल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी और बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी होदा राज्य की राजधानी में एक समारोह में वीआईपी में शामिल हुए।

बिहार के पूर्व मंत्री सहनी ने कहा, ”वह (होदा) औपचारिक रूप से वीआईपी में शामिल हो गए हैं… वह राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए काम करेंगे।”

 ⁠

होदा ने पार्टी में शामिल होने से पहले रेलवे के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) पद पर तैनात थे और उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।

सहनी ने कहा, ‘हम दो महीने पहले दिल्ली में मिले थे, जहां उन्होंने वीआईपी में शामिल होने की इच्छा जताई थी। वह इस साल के अंत में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। पूरी संभावना है कि वह सीतामढ़ी से चुनाव लड़ेंगे।’

होदा के राजनीति में प्रवेश से पहले एक अन्य हाई-प्रोफाइल पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने हाल में बिहार में अपनी स्वयं की राजनीतिक पार्टी, हिंद सेना का गठन किया है।

इस बीच, सहनी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी की अटकलों को भी खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजग में कभी वापस नहीं आऊंगा… यह अब डूबता हुआ जहाज है।’’

इससे पहले, बिहार भाजपा प्रमुख दिलीप जायसवाल ने दावा किया था कि ‘महागठबंधन के कुछ घटक हमारे संपर्क में हैं… वे वहां ( ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ) सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।’

सहनी ने कहा, ‘ये निराधार दावे हैं…राजग में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। वह (जायसवाल) ही मेरी पार्टी में विभाजन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति हैं, जब 2022 में तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। बिहार में अगली सरकार (राजद नेता) तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी।’

सहनी ने कहा, ‘ (बिहार के मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार अब थके हुए आदमी हैं… और वह सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ सरकार चला रहे हैं। बिहार को तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता की जरूरत है।’

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।