बिहार सरकार ने भूदान आंदोलन के दौरान दान की गई 2.56 लाख एकड़ जमीन बांटी

बिहार सरकार ने भूदान आंदोलन के दौरान दान की गई 2.56 लाख एकड़ जमीन बांटी

बिहार सरकार ने भूदान आंदोलन के दौरान दान की गई 2.56 लाख एकड़ जमीन बांटी
Modified Date: March 3, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: March 3, 2023 10:29 pm IST

पटना, तीन मार्च (भाषा) गांधीवादी नेता विनोबा भावे द्वारा शुरू किए गए भूदान आंदोलन के तहत दान की गई कुल 648593 एकड़ जमीन में से अब तक 256664 एकड़ जमीन का वितरण बिहार सरकार कर चुकी है।

भूदान आंदोलन के दौरान दान की गई लगभग 104958 एकड़ भूमि भूमिहीन लोगों के बीच वितरण के लिए उपयुक्त पाई गई है।

भूदान आंदोलन के दौरान दान की गई भूमि की असलियत का पता लगाने के लिए 2017 में बिहार सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय आयोग ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी।

 ⁠

राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘भूदान आंदोलन के दौरान दान की गई कुल 648593.14 एकड़ जमीन में से राज्य सरकार अब तक 256664.88 एकड़ जमीन वितरित कर चुकी है।

सरकार को रिपोर्ट सौंपने के तुरंत बाद चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने अपनी रिपोर्ट में 292096.4 एकड़ जमीन (वितरण के लिए उपयुक्त नहीं) के बारे में भी ब्योरा दिया है जिसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हमने सरकार को सुझाव दिया है कि ये मौजूदा कानून में कुछ बदलाव लाकर भूमिहीनों के बीच जमीन का वितरण भी किया जा सकता है।’’

भाषा अनवर

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में