बिहार: दलित महिला के उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार |

बिहार: दलित महिला के उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार

बिहार: दलित महिला के उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार

:   September 26, 2023 / 09:26 PM IST

पटना, 26 सितंबर (भाषा) बिहार पुलिस ने पटना जिले के खुसरूपुर इलाके में एक दलित महिला की पिटाई करने और उस पर कथित तौर पर पेशाब करने के मामले में शामिल एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, 23 सितंबर को हुई घटना के मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को मंगलवार को फतुहा से गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान के अनुसार पुलिस टीम घटना में शामिल प्रमोद सिंह के बेटे अंशू सिंह समेत पांच आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मार रही हैं। घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मोसिमपुर गांव की है।

दलित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी शनिवार रात करीब 10 बजे उसके घर आए और उसे जबरन अपने साथ ले गए।

शिकायत के अनुसार आरोपियों ने महिला की पिटाई की और नग्न करके लाठियों से पीटा।

महिला ने कहा कि प्रमोद सिंह ने अपने बेटे को महिला के मुंह पर पेशाब करने के लिए कहा था।

पीड़िता ने कहा कि वह किसी तरह भागकर अपने घर लौट आई।

शिकायत के मुताबिक पीड़िता के पति ने कुछ महीने पहले प्रमोद सिंह से ब्याज पर 1,500 रुपये उधार लिए थे और ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए थे, फिर भी आरोपी उससे और पैसे की मांग करता रहा।

घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आश्वासन दिया था कि महिला पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच घटना के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पटना और अरवल में विरोध मार्च निकाला।

पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के विधायक संदीप सौरव ने कहा, ‘‘देश में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के लिए समाज के एक खास वर्ग और पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता जिम्मेदार है। ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। यह सच है कि केंद्र की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया।”

उन्होंने कहा “जब मणिपुर जल रहा था और राज्य में महिलाओं को नग्न करके घुमाया गया, यौन उत्पीड़न किया गया तो भाजपा नेता चुप रहे। यही कारण है कि मैं कह रहा हूं कि समाज में दलित महिलाओं पर ऐसे क्रूर हमलों के लिए ऐसी मानसिकता वाला एक समूह जिम्मेदार है।’’

इसके अलावा माकपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मोसिमपुर गांव पहुंचकर पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। माकपा नेताओं ने भी पीड़िता से मुलाकात की।

भाकपा माले और माकपा बिहार की महागठबंधन सरकार का बाहर से समर्थन कर रहे हैं।

भाषा अनवर

जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)