बिहार के समस्तीपुर में जमानत पर बाहर आये व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बिहार के समस्तीपुर में जमानत पर बाहर आये व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बिहार के समस्तीपुर में जमानत पर बाहर आये व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Modified Date: July 25, 2025 / 10:35 am IST
Published Date: July 25, 2025 10:35 am IST

समस्तीपुर (बिहार), 25 जुलाई (भाषा) बिहार में समस्तीपुर जिले के पेठिया बाजार इलाके में जमानत पर बाहर आये हत्या मामले के एक आरोपी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित कुमार उर्फ गुड्डू (22) के रूप में हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार पांडेय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘घटना बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई जब अज्ञात हमलावरों ने कुमार को गोली मार दी। उसे पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के एक मामले में संदिग्ध कुमार हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पांडेय ने बताया कि हत्या के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे निजी रंजिश हो सकती है।

भाषा गोला अमित

अमित


लेखक के बारे में