बिहार: मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, पीड़ित ने दो लोगों की हत्या की थी
बिहार: मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, पीड़ित ने दो लोगों की हत्या की थी
भागलपुर (बिहार), 15 फरवरी (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले में कथित तौर पर दो लोगों की हत्या करने वाले मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति (36) की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नाथनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव में शुक्रवार रात को यह घटना हुई थी।
जिला पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘स्थानीय लोगों के अनुसार, मानसिक रूप से दिव्यांग छोटू कुमार ने गांव में राजीव राय (68), जय प्रकाश राम (65) और तीन अन्य लोगों को लकड़ी के लट्ठे से पीटना शुरू कर दिया था। राजीव राय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जयप्रकाश राम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य तीन का नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है।’’
इसमें कहा गया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोग आरोपी छोटू कुमार की पिटाई कर रहे थे। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बयान में कहा गया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि छोटू कुमार मानसिक रूप से दिव्यांग था।
भाषा प्रीति माधव
माधव

Facebook



