Statesville Plane Crash Viral Video: विमान हादसे ने दिया बड़ा दर्द.. इस मशहूर कार रेसर समेत पूरा परिवार ख़त्म, प्लेन क्रैश का वीडियो भी आया सामने

Statesville Plane Crash Viral Video: 55 वर्षीय ग्रेग बिफल ने 50 से अधिक नैस्कर रेस जीती थीं। इनमें कप सीरीज स्तर पर 19 जीत शामिल हैं। उन्होंने 2000 में ट्रक सीरीज चैंपियनशिप और 2002 में एक्सफिनिटी सीरीज का खिताब भी जीता था।

Statesville Plane Crash Viral Video: विमान हादसे ने दिया बड़ा दर्द.. इस मशहूर कार रेसर समेत पूरा परिवार ख़त्म, प्लेन क्रैश का वीडियो भी आया सामने

Statesville Plane Crash Viral Video || Image- The Patriot Oasis™

Modified Date: December 19, 2025 / 02:00 pm IST
Published Date: December 19, 2025 1:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रेग बिफल विमान दुर्घटना में की मौत
  • पूरा परिवार हादसे में मारा गया
  • हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Statesville Plane Crash Viral Video: स्टेट्सविले: आज सुबह (19 दिसंबर 2025) स्टेट्सविले क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटना में पूर्व नैस्कर ड्राइवर ग्रेग बिफल सहित सात लोगों की मौत हो गई।

बंद किया गया हवाई अड्डा

Statesville Plane Crash Viral Video: स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट ने सुबह लगभग 10:15 बजे एक “विमान दुर्घटना” की पुष्टि की। स्टेट्सविले के अधिकारियों ने पुष्टि की कि जांचकर्ताओं द्वारा दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और घटनास्थल से सबूत जुटाने तक हवाई अड्डा अगली सूचना तक बंद रहेगा।

पीड़ितों के परिवारों ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि ग्रेग और उनकी पत्नी क्रिस्टीना, उनके बेटे राइडर और ग्रेग की बेटी एम्मा भी मरने वालों में शामिल है। इस हादसे में डेनिस डटन, जैक डटन और क्रेग वाड्सवर्थ भी मारे गए।

परिवार से मिलने जा रहे थे फ्लोरिडा

Statesville Plane Crash Viral Video: बयान में कहा गया है कि, “हम अपने प्रियजनों के खोने से बेहद दुखी हैं। इस त्रासदी ने हमारे सभी परिवारों को घोर पीड़ा पहुँचाई है। हम शोक की इस घड़ी में निजता, सहानुभूति और समझ की अपील करते हैं, ताकि हम इस असहनीय क्षति को स्वीकार कर सकें और इससे उबरने का प्रयास कर सकें। इस बेहद कठिन समय में हमारे परिवारों को समर्थन मिला है, उसके लिए हम आभारी हैं।” सूचना देने वाली गैरेट मिशेल ने बताया कि उनका परिवार उनसे मिलने फ्लोरिडा जा रहा है।

ग्रेग बिफल कौन थे?

Statesville Plane Crash Viral Video: 55 वर्षीय ग्रेग बिफल ने 50 से अधिक नैस्कर रेस जीती थीं। इनमें कप सीरीज स्तर पर 19 जीत शामिल हैं। उन्होंने 2000 में ट्रक सीरीज चैंपियनशिप और 2002 में एक्सफिनिटी सीरीज का खिताब भी जीता था। उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर जोश स्टीन ने इस खबर को दिल दहला देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बिफल ने साहस और करुणा से भरा जीवन जिया।

‘द गार्जियन’ ने रिपोर्ट में दावा किया कि बिफल अपनी पत्नी क्रिस्टीना ग्रॉसु बिफल और बच्चों राइडर (5) और एम्मा (14) के साथ प्लेन में सवार थे। इस प्रोसेस में पहचाने गए तीन अन्य पीड़ित डेनिस बटन, उनके बेटे जैक और क्रेग वाड्सवर्थ थे। जेट हादसे के दिल दहला देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown