Bhilai Police News: अचानक ढही दीवार तो मलबे में दबा युवक.. मच गई चीख-पुकार लेकिन पुलिस की बहादुरी ने बचा ली जान, देखें वीडियो
भिलाई में जर्जर बिल्डिंग की दीवार ढहने से एक युवक मलबे में दब गया। पुलिस ने बिना रेस्क्यू टीम का इंतजार किए तत्काल कार्रवाई की और युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की तत्परता की लोगों ने सराहना की।
Bhilai Police News/ Image Credit : IBC24
- जर्जर बिल्डिंग की दीवार ढहने से मलबे में दबा युवक सुरक्षित बाहर निकाला गया।
- थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने बिना रेस्क्यू टीम के इंतजार किए तत्काल कार्रवाई की।
- युवक का अस्पताल में इलाज जारी है, और पुलिस की तत्परता की लोगों ने प्रशंसा की।
Bhilai Police News भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बार फिर पुलिस का संवेदनशील चेहरा नजर आया। जर्जर बिल्डिंग की दीवार अचानक ढहने से मलबे के नीचे एक युवक दब गया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना किसी रेस्क्यू टीम का इंतजार किए, लोगों की मदद से मलबे में दबे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
बिना रेस्क्यू टीम के इंतजार किए युवक को निकाला बाहर
Bhilai Police News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पुरानी भिलाई के सीएसईबी कॉलोनी का है। यहाँ अचानक जर्जर बिल्डिंग की दीवार ढह गई। दीवार ढहने से मलबे के नीचे एक युवक दब गया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज, पुलिस स्टाफ आरक्षक बंटी सिंह एवं पोषण साहू तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद बिना किसी रेस्क्यू टीम का इंतजार किए, लोगों की मदद से मलबे में दबे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। एम्बुलेंस न होने के कारण थाना प्रभारी ने घायल युवक को गोद में लेकर गाड़ी तक पहुंचाया।
तत्काल एक्शन से बची युवक की जान
Bhilai Police News टीआई भारद्वाज ने बताया कि घायल युवक की पहचान अमर माया पिया, निवासी अटल निवास के रूप में हुई है। हादसे में उसके पैर में गंभीर चोट आई है और उसका पैर फ्रैक्चर है। पुलिस की तुरंत की गई कार्रवाई से युवक की जान बच गई। इस घटना में पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता को देखकर पुरानी भिलाई थाना पुलिस की हर कोई तारीफ कर रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Lollipop Song Controversy: टोनी कक्कड़ ने फैंस को दिया जवाब, 2 मिनट 31 सेकेंड के ‘लॉलीपॉप’ पर बोले “जितना गाली देना है दो, लेकिन..
- Honeytrap News : सावधान! हॉट हसीना शराब पिला कर बिछाती है हुस्न का जाल,फिर करती है युवकों का शिकार…वीडियो का ऐसे करती है इस्तेमाल

Facebook



