Bihar Politics: गाली वाले मामले में तेजस्वी यादव ने किया मोदी पर तीखा पलटवार, कहा- सोनिया गांधी और मेरी मां को गाली दी गई तो कहां थे पीएम?

गाली वाले मामले में तेजस्वी यादव ने किया मोदी पर तीखा पलटवार, Bihar Politics: Tejashwi Yadav strongly retaliated against Modi in the abusive language case

Bihar Politics: गाली वाले मामले में तेजस्वी यादव ने किया मोदी पर तीखा पलटवार, कहा- सोनिया गांधी और मेरी मां को गाली दी गई तो कहां थे पीएम?

Bihar Chunav 2025. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: September 4, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: September 3, 2025 5:05 pm IST

पटनाः Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के मामले पर सियासत गर्म है। मां को गाली देने के मसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर पलटवार किया। इस बीच अब मामले में तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि “मां-मां होती है और मां शब्द लेते ही बहुत सुकून मिलता है। बेजुबान की भी मां होती है। किसी भी मां को इस तरह के शब्द नहीं बोलने चाहिए”।

Read More : CDSL Share Price: बुलिश अलर्ट! इस स्टॉक में है दमदार रैली का पोटेंशियल, जानें क्यों एक्सपर्ट्स है उत्साहित? 

Bihar Politics: प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए और मुझे मां-बहन की गालियां दी गईं, तब पीएम मोदी कहां थे। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग इसके पक्षधर नहीं हैं। ना ही हम लोगों के संस्कार में यह हैं। रेवन्ना के प्रचार में मोदी जी जाते हैं। मोदी जी ने सोनिया गांधी के लिए इतने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया गया। मुझे बीजेपी के विधायकों ने मां बहन की गाली सदन में दी थी”। तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “जो व्यक्ति हमारे प्रवक्ता सारिका पासवान से सड़क पर निर्वस्त्र घूमने की बात कह रहा था, उसको बीजेपी पार्टी ज्वाइन करवाती है और उसे सम्मानित करती है। तब प्रधानमंत्री कहां थे? देश और बिहार की जनता सबकुछ जानती है और समझती भी है। यह दिखावटी और मिलावटी राजनीति से काम नहीं चलेगा”। उन्होंने कहा, “सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आते हैं तो स्कूल ऐसे ही बंद हो जाते हैं। भाजपा डरी हुई है, जो वॉटर अधिकारी यात्रा में जन सैलाब का समर्थ मिला है। इससे ये बेचैन हैं।”

 ⁠


Read More : Chhattisgarh News: CM विष्णुदेव साय का बड़ा संकल्प, बस्तर में बनेगा 200 करोड़ का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा रायपुर-बिलासपुर

क्या है पूरा मामला

बिहार के दरभंगा जिले में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक बयान दिए गए थे। इसी को लेकर पीएम मोदी ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी इस मुद्दे को उठाते हुए भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि मां के आशीर्वाद से ही मैं देश की सेवा कर रहा हूं। हर मां चाहती है कि उसका बेटा उसकी सेवा करे। लेकिन मेरी मां ने खुद के लिए नहीं आप जैसी करोड़ों माताओं और बहनों की सेवा के लिए मुझे खुद से अलग करके जाने की इजाजत दी। ऐसी मां को भद्दी गालियां दी गईं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।