बिहार : राजद का एमएलसी एक दिन के लिए निलंबित

बिहार : राजद का एमएलसी एक दिन के लिए निलंबित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 06:49 AM IST
,
Published Date: March 29, 2022 1:46 am IST

पटना, 28 मार्च (भाषा) बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) को सदन के अंदर असंसदीय व्यवहार के बाद सोमवार को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

एमएलसी सुनील सिंह के खिलाफ कार्रवाई विधान परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह द्वारा की गई। इससे पहले उनकी पार्टी के अन्य सदस्यों के नेतृत्व में उन्होंने सदन से बहिर्गमन किया था।

एमएलसी सुनील सिंह ने बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सदन से बहिर्गमन का फैसला तब लिया गया, जब अध्यक्ष ने उनसे कहा कि उन्हें बजट पर बहस में हिस्सा लेने के लिए समय आवंटित किए जाने के बावजूद ‘एक भी शब्द बोलने’ की अनुमति नहीं दी जाएगी।

भाषा रवि कांत पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)