बिहार: मुजफ्फरपुर में करंट लगने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत

बिहार: मुजफ्फरपुर में करंट लगने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत

बिहार: मुजफ्फरपुर में करंट लगने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत
Modified Date: December 18, 2025 / 09:06 pm IST
Published Date: December 18, 2025 9:06 pm IST

मुजफ्फरपुर, 18 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बृहस्पतिवार को बिजली की एक हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे फकुली थाना क्षेत्र के मलकोनी गांव में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान चंदेश्वर राय (60), उनके पुत्र मिठ्ठू कुमार (25) और रिश्तेदार विक्की कुमार (22) के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनीमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया, “राय खेत में गिरे हाई-टेंशन बिजली तार के संपर्क में आ गए, जिन्हें बचाने के प्रयास में उनका पुत्र और एक रिश्तेदार भी तार की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।”

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कैलाश जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में