बिहार: रास्ते के लेकर विवाद में दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे पर किया हमला, मौत

बिहार: रास्ते के लेकर विवाद में दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे पर किया हमला, मौत

बिहार: रास्ते के लेकर विवाद में दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे पर किया हमला, मौत
Modified Date: January 20, 2026 / 11:16 pm IST
Published Date: January 20, 2026 11:16 pm IST

पटना, 20 जनवरी (भाषा) बिहार के मुंगेर जिले में मंगलवार को रास्ते को लेकर विवाद में दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे पर चाकू व खंती से हमला कर दिया, जिसमें दोनों की ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के खपरा गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मुकेश सिंह और 40 वर्षीय शैलेश सिंह के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनिल कुमार और टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार खपरा गांव पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक, मौके से खून से सनी खंती, चाकू और एक डंडा बरामद किया गया तथा फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य भी एकत्र किए। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दोनों सगे भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था, जो हिंसक झड़प में बदल गया।

उन्होंने बताया कि एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे घायल भाई को ग्रामीणों व पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा कैलाश जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में