Bihar Vidhan Sabha Election 2025: बिहार चुनाव से पहले NDA में फूट! इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे चिराग, कहा- मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन

इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे चिराग, Bihar Vidhan Sabha Election 2025: Chirag Paswan lashes out at Nitish government

Bihar Vidhan Sabha Election 2025: बिहार चुनाव से पहले NDA में फूट! इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे चिराग, कहा- मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन

Chirag Paswan On SIR / Image Source: File Photo

Modified Date: July 27, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: July 26, 2025 4:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर तीखा हमला: “प्रशासन निकम्मा हो चुका है”
  • चुनाव से पहले NDA में संभावित मतभेदों के संकेत
  • जुलाई में 60 से अधिक हत्या, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

नई दिल्लीः Bihar Vidhan Sabha Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में अलग-अलग मुद्दों को लेकर सियासत गर्म है। यहां के नेता विभिन्न विषयों को लेकर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच अब लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने फिर से नीतीश सरकार के खिलाफ बयान दे दिया है। उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर निशाना और बिहार के पुलिस प्रशासन को निकम्मा तक बता दिया। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है औऱ बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में फूट के आसार का भी दावा किया जा रहा है।

Read More : Noida News : महिला को प्रेम जाल में फंसा कर रेप कर रहा था सैलून संचालक, धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप 

Bihar Vidhan Sabha Election 2025: दरअसल, शनिवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बन गई है। प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक दिख रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसी घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही हैं? बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तो ऐसा लग रहा है कि प्रशासन इन घटनाओं को रोक पाने में नाकामयाब हो गया है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द समझना होगा। प्रशासन या तो लीपा पोती में लगा हुआ है या तो कंट्रोल कर पाना इनके बस में नहीं है। चिराग पासवान ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। यहां बिहारी सुरक्षित नहीं है। जरूरत है कि सरकार समय रहते चेत जाए। आपको बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में हत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

 ⁠

Read More : Bihar Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए कई जिलों के ASP और DSP, जानें किसे-कहां मिली नई पोस्टिंग

20 दिनों में 60 से अधिक हत्याएं

बता दें कि बिहार में हाल के दिनों में हुई हत्याओं और दूसरे अपराध की बढ़ती घटनाओं से ‘जंगलराज’ एक बार फिर चर्चा में है।जुलाई महीने के 20 दिनों में 60 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं।आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2015 से 2024 के बीच अपराधों की संख्या में 80 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि भारत के राष्ट्रीय औसत में बढ़ोतरी करीब 24 प्रतिशत की रही। चुनावी साल में यह एक राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है।सोमवार को इस मुद्दे पर बिहार में विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के अंदर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।इसी महीने की चार तारीख को पटना में प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद से ही बढ़ते अपराध की चर्चा तेज हो गई थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।