बिहार : किशनगंज में रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में महिला और तीन बच्चों की जलकर मौत

बिहार : किशनगंज में रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में महिला और तीन बच्चों की जलकर मौत

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 02:27 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 02:27 PM IST

किशनगंज-पटना, एक मई (भाषा) बिहार के किशनगंज जिले के पौआखाली इलाके में एक घर में रसोई गैस के एक सिलेंडर के अचानक फटने के बाद लगी आग में 30 वर्षीय एक महिला और उसके तीन बच्चों की जलकर बुधवार सुबह मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के पौआखाली इलाके के ननकार गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के अचानक फटने से हुए हादसे में चार लोगों की जान जाने पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘मैंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन एलपीजी सिलेंडर की कंपनी को भी पत्र लिखेगा, ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी मामले की जांच की जा सके।’

सिंगला ने कहा कि हाल के दिनों में जिले में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को कानून के मुताबिक हरसंभव सहायता मुहैया कराएगा।

भाषा सं अनवर नरेश मनीषा

मनीषा