Bihar Chunav 2025: PM मोदी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी का मामला, BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

BJP files complaint against Rahul Gandhi : भाजपा ने प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर राहुल के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी

Bihar Chunav 2025:  PM मोदी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी का मामला, BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Bihar Chunav 2025, image source: ANI

Modified Date: October 30, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: October 30, 2025 11:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित “अपमानजनक टिप्पणी”
  • बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास लिखित शिकायत
  • प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद का अपमान

पटना: Bihar Chunav 2025, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित “अपमानजनक टिप्पणी” को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई। भाजपा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की।

नरेन्द्र मोदी हर तरह का नाटक करने को तैयार

गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में अपनी जनसभाओं के दौरान कहा था, ‘‘नरेन्द्र मोदी हर तरह का नाटक करने को तैयार हैं। आप किसी चुनावी रैली में उनसे यह कहकर देखिए कि प्रधानमंत्री जी, अगर आप नाचेंगे तो हम आपको वोट देंगे। वह खुशी-खुशी भरतनाट्यम करने लगेंगे।’’

भाजपा के निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के संयोजक बिंध्याचल राय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है,‘‘ऐसी टिप्पणियां व्यक्तिगत और उपहासपूर्ण हैं तथा भारत गणराज्य के सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा का अपमान करने के इरादे से की गई हैं।’’

 ⁠

प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद का अपमान

BJP files complaint against Rahul Gandhi , आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के उल्लंघन, प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद का अपमान और सार्वजनिक शिष्टाचार और नैतिक मानदंडों के उल्लंघन को शिकायत का आधार बनाया गया है।

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि वह राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करे और उन्हें ‘बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने’ का निर्देश दे। पार्टी ने मांग की कि राहुल को ‘लोकतांत्रिक और चुनावी शिष्टाचार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए एक निर्दिष्ट अवधि के लिए प्रचार करने’ से रोक दे।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com