BJP Leader Murder: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, दुकान के सामने चलाई गईं अंधाधुंध गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप

बिहार के समस्तीपुर में भाजपा सदस्य की गोली मारकर हत्या, थानाध्यक्ष निलंबित

BJP Leader Murder: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, दुकान के सामने चलाई गईं अंधाधुंध गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप

BJP Leader Murder/ image source: IBC24

Modified Date: December 25, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: December 25, 2025 2:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • समस्तीपुर में भाजपा नेता की हत्या
  • पुरानी रंजिश को माना कारण
  • दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

BJP Leader Murder: समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक भाजपा सदस्य की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने क्या जानकारी दी

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रूपक साहनी के रूप में हुई है। बुधवार की शाम वह खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर स्थित अपनी दुकान में मौजूद थे, तभी एक एसयूवी से आए हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस घटना का कारण पुरानी रंजिश को माना जा रहा है।

लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित

BJP Leader Murder: घटना के बाद कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, “अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।” मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि रूपक साहनी को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-

Panna Viral Video : मेडल की जगह मिली गालियाँ! खेल महोत्सव में भाजपा नेताओं ने खिलाड़ियों के साथ की ऐसी हरकत, आप भी देखें वीडियो 

IAS Officers Transfer Full List: एक अफसर की वजह से 4 IAS अधिकारियों का बदल गया विभाग.. सरकार ने जारी किया तबादले और नियुक्ति का आदेश


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।