Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को किया याद!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को किया याद!

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary/ image source: narendra modi's x handle

Modified Date: December 25, 2025 / 10:27 am IST
Published Date: December 25, 2025 10:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
  • सुशासन और राष्ट्र निर्माण में योगदान

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व, उनके कार्य और कुशल नेतृत्व देश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक बने रहेंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, “देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया।” उन्होंने आगे कहा कि अटल जी एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा मार्गदर्शक रहेगा।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बल दिया कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए आदर्श मानक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्रेष्ठता किसी पद से नहीं, बल्कि आचरण और जीवन शैली से स्थापित होती है, और यही समाज को सही दिशा देती है।

जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था और 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में उनका निधन हुआ। उनके योगदान को याद करते हुए सरकार हर वर्ष उनकी जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाती है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Gold Price 25 December 2025: आज सुबह-सुबह सोने के दाम में फिर तेजी, 1.40 रुपये के करीब पहुंचा गोल्ड, किंतु घबराए नहीं, यहां जानें 10 ग्राम सोना 1 लाख में लेने का तरीका! 

CG Dhan Kharidi Limit: किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला, धान खरीदी की लिमिट में बढ़ोतरी, अब रोजाना इतने क्विंटल धान की होगी खरीदी


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।