Rashtra Prerna Sthal: आज भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण करेंगे PM मोदी.. दो लाख से ज्यादा लोग हो सकते है शामिल, जानें कहाँ होगा पूरा आयोजन

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: आयोजन में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम स्थल को देश के विभिन्न हिस्सों से मंगाए गए फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यह आयोजन राष्ट्र के प्रति समर्पण, विचार और प्रेरणा का प्रतीक माना जा रहा है।

Rashtra Prerna Sthal: आज भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण करेंगे PM मोदी.. दो लाख से ज्यादा लोग हो सकते है शामिल, जानें कहाँ होगा पूरा आयोजन

Rashtra Prerna Sthal Lucknow || Image- PNGLove.com FILE

Modified Date: December 25, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: December 25, 2025 12:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
  • दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना
  • अटल जयंती पर ऐतिहासिक आयोजन लखनऊ में

Rashtra Prerna Sthal Lucknow: लखनऊ: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर लखनऊ में भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ की सौगात दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे।

ये नेता रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Rashtra Prerna Sthal Lucknow: जन्म शताब्दी महोत्सव के तहत आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे।

 ⁠

फूलों से की गई आकर्षक सजावट

आयोजन में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम स्थल को देश के विभिन्न हिस्सों से मंगाए गए फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यह आयोजन राष्ट्र के प्रति समर्पण, विचार और प्रेरणा का प्रतीक माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown