Bihar Bomb Blast: स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत के इस शहर में बम धमाका, ई रिक्शा में ले जा रहे थे विस्फोटक, मची अफरातफरी
स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत के इस शहर में बम धमाका, ई रिक्शा में ले जा रहे थे विस्फोटक, मची अफरातफरी! Bomb Blast Before independence day
गया: Bomb Blast Before independence day आज से दो दिन बाद पूरा देश आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर जश्न में डूबा नजर आएगा। वहीं, पुलिस विभाग भी सुरक्षा की पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन इस बीच बिहार के गया से बम धमाके की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा में लोड करके विस्फोटक सामाग्री ले जाई जा रही थी, लेकिन वह रास्ते में ही ब्लास्ट हो गया। वहीं, बम धमाके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Bomb Blast Before independence day मिली जानकारी के अनुसार मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोनेखाप खरार तीन मुहाने के पास की है। बताया गया कि बदमाश एक ई रिक्शा से बोरे में बम लेकर जा रहे थे। शक है कि बदमाश किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन रास्ते में ही बम में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में ई रिक्शा चालक समेत बदमाश भी जख्मी हो गए। वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया। अचानक जोरदार धमाके के साथ विस्फोट से आसपास का इलाका दहल गया।
इस घटना से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। धमाका इतना जोरदार था कि ई रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके के बाद तेज धुआं आकाश में उठने लगा और मौके पर अंधेरा छा गया। स्थानीय लोग धुआं हटने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां पर देखा कि ई-रिक्शा पर बैठे दो लोग बम विस्फोट से जख्मी होकर खून से लथपथ गिरे हुए थे। स्थानीय लोगों ने ही घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को खबर दी। इसके बाद मौके पर शेरघाटी थाना के एसआई धनंजय कुमार सिंह के साथ पुलिस फोर्स पहुंच गई। सबसे पहले घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी भेजा गया। दोनों घायलों की पहचान क्रमश: मोहम्मदपुर शेरघाटी थाना के विजय मांझी और औरंगाबाद में सलैया के सूरज चौहान के रूप में हुई है।’
क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को पुलिस बरामद कर थाना ले आई है। मौके पर पहुंची पुलिस अनुसंधान में जुट गई हैं। इस संबंध में शेरघाटी थाना के एसआई धन्नंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ई रिक्शा में बम विस्फोट हुआ है। वहीं मौके से एक युवक फरार हो गया है। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए बम लेकर जा रहे थे। लेकिन ऊबड़-खाबड़ रास्ते में हिलने के कारण बम फट गया।

Facebook



