BPSC Protest: इन मांगों को लेकर BPSC अभ्यर्थियों ने घेरा सीएम हाउस, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अब कन्हैया कुमार ने कह दी ये बड़ी बात

इन मांगों को लेकर BPSC अभ्यर्थियों ने घेरा सीएम हाउस, BPSC candidates surrounded Bihar CM House with these demands

BPSC Protest: इन मांगों को लेकर BPSC अभ्यर्थियों ने घेरा सीएम हाउस, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अब कन्हैया कुमार ने कह दी ये बड़ी बात

BPSC Candidates Protest. Image Source- IBC24 File

Modified Date: May 6, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: May 6, 2025 6:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BPSC TRE 3.0 अभ्यर्थियों ने सीएम हाउस के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • कन्हैया कुमार ने घटना की निंदा करते हुए BPSC ऑडिट और न्यायिक जांच की मांग की
  • सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने को लेकर छात्र पिछले 121 दिनों से कर रहे हैं आंदोलन

पटनाः बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन (BPSC Candidates Protest) किया। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने “प्रतिबंधित क्षेत्र” में प्रवेश किया, पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस मामले को लेकर अब सियासत भी गर्म हो गई है।

मामले में कांग्रेस नेता व एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि पटना में छात्रों पर जो लाठीचार्ज हुआ है, हमारे लिए ये बेहद दुखद और चिंता का विषय है। हम उसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं। हमारी मांग है कि बिहार में लाठीचार्ज की घटना की निष्पक्ष और न्यायिक जांच हो और जो भी अधिकारी दोषी हों, उन पर कार्रवाई की जाए। BPSC का ऑडिट हो, क्योंकि इस संस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। बिहार में पलायन, रोजगार और शिक्षा की स्थिति बहुत ही अहम मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी छात्र हितों के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

Read More : Met Gala 2025: मेट गाला में शाहरुख खान का दिखा रायल अंदाज, कियारा और रिहाना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, रेड कार्पेट पर इन सितारों ने लगाई आग, देखें तस्वीरें… 

 ⁠

क्या है बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग?

महिला अभ्यर्थियो ने अपनी मांगों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी की जाए। बार-बार वैकेंसी आती है लेकिन सीटें खाली रह जाती हैं। सरकार के पास सप्लीमेंट्री रिजल्ट है तो फिर आखिर इसे क्यों नहीं जारी किया जा रहा है। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोगों से कहा जा रहा है कि हम गर्दनीबाग जाएं लेकिन वहां हमसे कोई मिलने नहीं आ रहा है,तो आखिर हम कहां जाएं?

सीएम आवास का घेराव कर रहे एक पुरुष अभ्यर्थी ने बिलखते हुए अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कई छात्रों ने बहुत लाठियां खाई हैं। हम भागते-भागते गिर गए और हमारी हालत खराब हो गई है। रोते हुए एक अभ्यर्थी ने कहा कि क्या हमलोग गलत मांग कर रहे हैं। हमलोगों को मारा जा रहा है। हमारे सारे अभ्यर्थियों ने बहुत लाठियां खाई हैं।

Read More : Police Constable Bharti Latest News: पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, 9617 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई 

पूर्व में शिक्षा मंत्री का किया था घेराव

आपको बता दें कि पूर्व में शिक्षा मंत्री ने पूरक रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था। Tre 3 में 87000 वैकेंसी निकाली गई थी, जिसमें 51000 छात्र ही क्वालीफाई कर सके थे, शेष अन्य विद्यार्थियों को पूरक रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर लगातार 121 दिनों आंदोलन कर रहे हैं। यहां तक कि इससे पहले अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर मार्च के महीने में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का घेराव किया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।