शादी की जोड़े में दुल्हन मतदान केंद्र पहुंची, वोट डाला |

शादी की जोड़े में दुल्हन मतदान केंद्र पहुंची, वोट डाला

शादी की जोड़े में दुल्हन मतदान केंद्र पहुंची, वोट डाला

Edited By :  
Modified Date: April 20, 2024 / 12:04 AM IST
,
Published Date: April 20, 2024 12:04 am IST

शेखपुरा, 19 अप्रैल (भाषा) बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेखपुरा में एक दुल्हन शादी के जोड़े में शुक्रवार को एक मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

शेखपुरा के चकदीवान मोहल्ले की रहने वाली सुष्मिता कुमारी सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचने वाले लोगों शामिल थीं।

सुबह शादी की रस्में पूरी होने के तुरंत बाद वह वहां गईं।

कुमारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपने परिवार से कहा कि मैं पहले अपना वोट डालूंगी और फिर झारखंड के देवघर में अपने ससुराल के लिए रवाना होऊंगी। मेरा परिवार और ससुराल वाले इस पर सहमत हो गए।’’

उन्होंने कहा कि वह अब देवघर में मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराएंगी।

जमुई बिहार की उन चार लोकसभा सीट में से एक है जहां शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ ।

भाषा सं अनवर नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)