Bihar Brother Sister Marriage: तीन बच्चों की मां ने भाई से रचाई शादी, सालों से था दोनों के बीच अफेयर, अब साथ जीने मरने की खाई कसमें
Bihar Brother Sister Marriage: तीन बच्चों की मां ने भाई से रचाई शादी, सालों से था दोनों के बीच अफेयर, अब साथ जीने मरने की खाई कसमें
Bihar Brother Sister Marriage | Photo Credit: IBC24 Customize
- वैशाली जिले में महिला ने फुफेरे भाई से कोर्ट मैरिज की
- पति पर टॉर्चर का आरोप लगाकर तीन बच्चों को छोड़ दिया
- सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार कोर्ट तक पहुंचा
वैशाली: कहते हैं प्यार अंधा होता है। प्यार में न तो रिश्ते देखे जाते हैं और न ही जाति, धर्म या सामाजिक स्थिति का ख्याल रखा जाता है। इस बात का जीता-जागता उदाहरण हाल ही बिहार (Bihar News) से सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया और वो पति को छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद्द में अड़ गई। जिसके बाद महिला ने अपने तीनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी गोबिंद के साथ कोर्ट मैरिज कर ली।
Brother Sister Marriage in Bihar: फुफेरे भाई के प्यार में पागल हुई महिला
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के वैशाली जिले का है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम रानी कुमारी है और जंदाहा की रहने वाली है। महिला की शादी कुंदन कुमार से साल 2011 में हुई थी। कुंदन कुमार ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। दोनों के तीन बच्चे भी है। इसी बीच महिला को इंस्टाग्राम पर अपने ही फुफेरे भाई से प्यार हो गया। दोनों दिन रात फोन पर बात करते थे।
दोनों ने किए कोर्ट मैरिज
जिसके बाद महिला को प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली और पति को छोड़कर अपने फुफेरे भाई के साथ रहने की जिद्द में अड़ गई। फिर दोनों ने कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज कर लिया। इतना ही नहीं पत्नी ने अपने पहले पति पर टॉर्चर और प्रताड़ित करने का आरोप लगा पत्नी ने अलग होने का फैसला ले लिया।

Facebook


