Vande Bharat: CM की रेस..नीतीश कुमार ही फेस, चिराग-कुशवाहा ने नीतीश पर तोड़ा सस्पेंस

Bihar CM Face News: CM की रेस..नीतीश कुमार ही फेस, चिराग-कुशवाहा ने नीतीश पर तोड़ा सस्पेंस

Vande Bharat: CM की रेस..नीतीश कुमार ही फेस, चिराग-कुशवाहा ने नीतीश पर तोड़ा सस्पेंस

Bihar CM Face News

Modified Date: November 16, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: November 16, 2025 12:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • NDA की बंपर जीत के बाद नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने की कवायद तेज
  • दिल्ली में अमित शाह समेत बड़े नेताओं की बैठक
  • पटना में नीतीश से मुलाकातों का दौर

पटना: Bihar CM Face News बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पटना में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बिहार में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में बैठक हो रही है। इसमें अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े मौजूद हैं। इधर पटना में नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

Bihar CM Face News बिहार में NDA की बंपर जीत के बाद अब सीएम फेस को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है। एक बार फिर से नीतीश कुमार को सीएम बनाने की कवायद भी तेज है। चुनाव के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधायकों की बैठक में सीएम का फैसला होने की बात कही थी। अब बंपर जीत के बाद जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं तो कुछ भाजपा नेता भी यही बात कह रहे हैं।

इधर NDA की जीत के दूसरे ही दिन पटना के सीएम हाउस में नीतीश कुमार से मिलने वाले नेताओं की कतार लगी रही। सबसे ज्यादा चर्चा में रही नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान की मुलाकात नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद चिराग ने सारे मतभेदों को सिरे से खारिज कर दिया, तो NDA के सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।

 ⁠

NDA के घटक दलों के नेताओं की बातों से तो यही लगता है कि 20 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जमे नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। 2020 के चुनाव में भी जेडीयू को बीजेपी से कम सीटें मिली थीं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ही बने थे। अबकी बार तो नीतीश की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। अब देखना होगा। कि बीजेपी नीतीश को ही सीएम बनाती है या बिहार में कुछ और खेला होता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।