नवादा में मतदान केंद्र के पास विभिन्न दलों के समर्थकों के बीच झड़प
नवादा में मतदान केंद्र के पास विभिन्न दलों के समर्थकों के बीच झड़प
नवादा, 11 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को नवादा जिले के वारिसलीगंज क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई।
नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, “वारिसलीगंज क्षेत्र में मतदान केंद्र से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई है। संबंधित अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से जारी है।”
धीमान ने इस बात का खंडन किया कि चुनाव ड्यूटी में लगी किसी सरकारी गाड़ी को क्षति पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा, “यह खबरें निराधार हैं। जिस वाहन को क्षति पहुंची है, वह एक निजी वाहन है और उसका चुनाव ड्यूटी से कोई संबंध नहीं है।”
सोशल मीडिया पर झड़प का एक वीडियो आया है, जिसमें एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे विरोधी पक्ष के लोगों ने इसलिए पीटा क्योंकि उसने किसी खास दल को वोट नहीं दिया।
‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।
राज्य की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक जारी है। सुबह नौ बजे तक 3.7 करोड़ मतदाताओं में से 14.55 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चरण में कुल 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।
भाषा कैलाश
मनीषा
मनीषा

Facebook



