बिहार के नवादा में मतदान केंद्र के पास विभिन्न दलों के समर्थकों में झड़प

बिहार के नवादा में मतदान केंद्र के पास विभिन्न दलों के समर्थकों में झड़प

बिहार के नवादा में मतदान केंद्र के पास विभिन्न दलों के समर्थकों में झड़प
Modified Date: November 11, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: November 11, 2025 4:57 pm IST

नवादा/सीतामढ़ी/अररिया, 11 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को नवादा जिले के वरिसलीगंज क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हो गई।

नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘वोटिंग बूथ से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हल्की झड़प हुई। मौके पर संबंधित अधिकारी और सुरक्षा बल मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मतदान शांतिपूर्वक जारी है।’’

उन्होंने कहा कि एक सरकारी वाहन के क्षतिग्रस्त होने की अफवाहें ‘‘पूरी तरह निराधार’’ हैं। उन्होंने बताया कि जो वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है, वह निजी वाहन है और उसका चुनावी ड्यूटी से कोई संबंध नहीं है।

 ⁠

इस बीच, सोशल मीडिया पर इस झड़प का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे एक विशेष दल के पक्ष में वोट न डालने पर पीटा गया।

हालांकि, ‘पीटीआई भाषा’ इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।

इसी दौरान, सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर क्षेत्र में मतदान के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के पोलिंग एजेंट गौतम कुमार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 270 के भीतर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार पत्रक बांटे।

यह मामला रुन्नीसैदपुर प्रखंड के अंचल अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है।

उधर, मीडिया के एक वर्ग ने औरंगाबाद और अररिया जिलों में भी राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की खबर दी, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इन खबरों को ‘‘भ्रामक’’ बताते हुए खारिज कर दिया।

भाषा कैलाश अमित

अमित


लेखक के बारे में