कोविड-19: बिहार की चिकित्सक के पांच खुराक लेने की बात आई सामने, जांच का आदेश |

कोविड-19: बिहार की चिकित्सक के पांच खुराक लेने की बात आई सामने, जांच का आदेश

कोविड-19: बिहार की चिकित्सक के पांच खुराक लेने की बात आई सामने, जांच का आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:58 PM IST, Published Date : January 18, 2022/1:16 am IST

पटना, 17 जनवरी (भाषा) पटना की एक सरकारी चिकित्सक के कोविड-19 रोधी टीके की पांच खुराक लेने की बात सामने आने के बाद बिहार सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बहरहाल, सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने कहा है कि उन्होंने नियमानुसार टीके की तीन खुराक ही ली हैं। उन्होंने कहा कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके किसी और व्यक्ति ने टीके लगवाएं हैं और उन्होंने मामले की जांच कराए जाने की मांग की।

कोविन पोर्टल के अनुसार, सिंह ने पांच खुराक ली हैं।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा, ‘‘प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers