विधायक के अनुचित व्यवहार के खिलाफ पटना स्थित एम्स के चिकित्सकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

विधायक के अनुचित व्यवहार के खिलाफ पटना स्थित एम्स के चिकित्सकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

विधायक के अनुचित व्यवहार के खिलाफ पटना स्थित एम्स के चिकित्सकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
Modified Date: August 3, 2025 / 12:29 am IST
Published Date: August 3, 2025 12:29 am IST

पटना, दो अगस्त (भाषा) बिहार में शिवहर से विधायक चेतन आनंद के कथित अनुचित व्यवहार के खिलाफ रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्वास्थ्य सेवाएं शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रभावित रहीं।

‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (आरडीए) के प्रतिनिधियों ने शाम को अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। गतिरोध को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आरडीए ने एक बयान में कहा, ‘बैठक के दौरान हमें आश्वासन दिया गया। हम घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को तुरंत सार्वजनिक करके पूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि सच्चाई सामने आए और न्याय मिले।’

 ⁠

इसमें कहा गया है, “प्रशासन ने हमें झूठे मामलों में फंसाए गए रेजिडेंट चिकित्सकों और सुरक्षा कर्मचारियों के लिए पूर्ण संस्थागत कानूनी सहायता का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने हमें यह भी आश्वासन दिया है कि ट्रॉमा सेंटर, आपातकालीन विभाग, प्रसूति कक्ष और आईसीयू जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया 72 घंटों के भीतर शुरू कर दी जाएगी।”

आरडीए ने कहा कि वह एक चिकित्सक के खिलाफ दर्ज ‘झूठी प्राथमिकी’ को तत्काल रद्द करने की मांग कर रहा है।

आरडीए ने पहले आरोप लगाया था कि, ‘‘विधायक, उनकी पत्नी और उनके हथियारबंद सुरक्षाकर्मी जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की, रेजिडेंट चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक लहराई। अस्पताल का एक गार्ड बुरी तरह घायल हो गया और रेजिडेंट चिकित्सकों को उनके ही कार्यस्थल पर धमकियों तथा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।’’

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हुए विधायक आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पटना स्थित एम्स के कर्मचारियों ने बुधवार रात अस्पताल में उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जब वह और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती एक समर्थक से मिलने गए तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

विधायक की मां लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से जदयू सांसद हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करा दी हैं तथा मामले की जांच जारी है।

भाषा नोमान संतोष

संतोष


लेखक के बारे में