बिहार में एआईएमआईएम के विधायकों को तोड़ने की कोशिश न करें: अख्तरुल ईमान

बिहार में एआईएमआईएम के विधायकों को तोड़ने की कोशिश न करें: अख्तरुल ईमान

बिहार में एआईएमआईएम के विधायकों को तोड़ने की कोशिश न करें: अख्तरुल ईमान
Modified Date: December 2, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: December 2, 2025 8:24 pm IST

पटना, दो दिसंबर (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं कांग्रेस को नसीहत दी कि इस बार उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश न की जाए।

ईमान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के पांच विधायक जीते थे, जिनमें से चार को राजद ने अपने पाले में कर लिया था।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस बार भी वही कहानी दोहराई जाएगी।

 ⁠

ईमान ने राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) इस बार एआईएमआईएम के विधायकों को साधने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “जो लोग खरीद–फरोख्त की राजनीति करते हैं, वे खुद टूट जाएंगे लेकिन एआईएमआईएम का कोई विधायक टूटने वाला नहीं है। हमारे घर की ओर देखने की कोशिश मत कीजिए। यह पहली बार वाली स्थिति नहीं है। अब एआईएमआईएम मजबूत है और कोई हमारे विधायक को तोड़ने का सपना भी न देखे।”

ईमान ने कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए कहा कि एआईएमआईएम ने पहले कांग्रेस और राजद को सहयोग का प्रस्ताव दिया था लेकिन दोनों दलों ने उसे स्वीकार नहीं किया।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को अपने ही हालात की सुध नहीं है, फिर भी वह दूसरों को उपदेश दे रही है।

ईमान ने कहा, “कांग्रेस के अपने चार विधायक नाराज हैं और हमें टूटने वाला बता रहे हैं। पहले खुद संभलें।”

बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद को समर्थन देने की बात कही थी लेकिन राजद ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया था।

भाषा कैलाश जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में