पटना में वैन और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत, चार घायल

पटना में वैन और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत, चार घायल

पटना में वैन और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत, चार घायल
Modified Date: August 23, 2025 / 10:53 am IST
Published Date: August 23, 2025 10:53 am IST

पटना, 23 अगस्त (भाषा) पटना के बाहरी इलाके में शनिवार को एक मिनी वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के पटना-नालंदा बॉर्डर के पास शाहजहांपुर में हुई। उसने बताया कि मृतकों में सात महिलाएं शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विक्रम सिंह ने बताया कि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।’’

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में