Bihar News: आवेदक ‘एयरफोन’, पिता का नाम ‘मोबाइल’ और मां ‘बैटरी’, निवास प्रमाण पत्र से छेड़छाड़, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
Bihar News: आवेदक 'एयरफोन', पिता का नाम 'मोबाइल' और मां 'बैटरी', निवास प्रमाण पत्र से छेड़छाड़, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
Bihar News | Photo Credit: IBC24
- मतदाता सूची में ‘एयरफोन’ नाम से हुआ फर्जी आवेदन
- 28 जुलाई को किया गया आवेदन
- सोशल मीडिया पर वायरल, प्रशासन में हड़कंप
मधेपुरा: Bihar News बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदाता पुनरीक्षण किया जा रहा है। लेकिन फर्जी आवेदन ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मामला मधेपुरा से सामने आया है, जिसमें आवेदक का नाम ‘एयरफोन’, पिता का नाम ‘मोबाइल’ और मां का नाम ‘बैटरी’ दर्ज है। वहीं, आवेदन में श्रीनगर वार्ड संख्या 01 को स्थायी पता बताया गया है, लेकिन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की कोई जानकारी नहीं दी गई।
Bihar News बताया जा रहा है कि 28 जुलाई 2025 को किए गए इस आवेदन की तस्वीर सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब इस मामले को राजस्व पदाधिकारी रवि शंकर ने गंभीरता से लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
पहले भी सामने आए ऐसे मामले
आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पटना के मसौढ़ी में ‘डॉग बाबू’ के नाम से प्रमाण पत्र जारी हुआ था। वहीं, समस्तीपुर में ‘पैशन प्रो’ बाइक के नाम से भी आवेदन का मामला प्रकाश में आया था। इस तरह के मामलों से सरकारी प्रक्रिया की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



