अंडरवियर पहनकर ट्रेन में घूम रहे थे विधायक महोदय, यात्री के रोकने पर की मारपीट, GRP थाने में FIR दर्ज

अंत:वस्त्रों में ट्रेन घूमने का मामलाः विधायक के खिलाफ जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज

अंडरवियर पहनकर ट्रेन में घूम रहे थे विधायक महोदय, यात्री के रोकने पर की मारपीट, GRP थाने में FIR दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 01:32 am IST
Published Date: September 5, 2021 8:02 pm IST

पटना, 5 सितंबर । एक ट्रेन में कथित रूप से अंत:वस्त्रों में घूमने और यात्रियों से झगड़ा करने वाले बिहार में सत्तारूढ़ जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ आरा राजकीय रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि विधायक मंडल के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर शनिवार को आरा के जीआरपी थाने में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) अधिनियम के अलावा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

read more: न्यूजीलैंड हमला : मां का दावा पड़ोसी ने बेटे को बनाया कट्टरपंथी

शिकायतकर्ता प्रह्लाद पासवान ने शुक्रवार को नई दिल्ली के जीआरपी थाने में अपना बयान दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि वह तेजस एक्सप्रेस के उसी डिब्बे में यात्रा कर रहे थे जिसमें विधायक भी सवार थे और उन्होंने मंडल के अंत:वस्त्रों में शौचालय जाने पर आपत्ति जताई थी जिसपर पर विधायक और उनके साथियों ने उनपर हमला किया था।

 ⁠

पासवान ने यह भी आरोप लगाया था कि हमलावरों ने उनका नाम पूछा और उनकी जाति का हवाला देते हुए उन्हें गालियां दीं। उनका यह भी आरोप था कि हमलावरों ने उनका कुछ कीमती सामान लूट लिया जिसमें एक अंगूठी भी शामिल थी। नई दिल्ली के जीआरपी थाने में पासवान द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिए बिहार के आरा राजकीय रेल थाने को भेज दिया गया था।

read more: कोविड-19 रोधी टीकों के बूस्टर से लॉकडाउन से बचने में मदद मिलेगी : इजराइल के प्रधानमंत्री

भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गोपाल मंडल की इन आरोपों पर अब तक प्रतिक्रिया नहीं आयी है। हालांकि उन्होंने यह सफाई दी थी कि वह अतिसार से पीड़ित थे, इसलिए अंत:वस्त्रों में थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा था कि वह तब तक कुछ नहीं कहना चाहेंगे जब तक कि जांच शुरू नहीं हो जाती।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com