बिहार में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

बिहार में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

बिहार में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
Modified Date: November 10, 2025 / 10:04 am IST
Published Date: November 10, 2025 10:04 am IST

सारण (बिहार), 10 नवंबर (भाषा) बिहार के सारण जिले में एक मकान की छत ढह जाने से तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर घटी। घटना के वक्त ये सभी लोग अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस गांव स्थित अपने घर में सो रहे थे।

सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘छत ढह जाने की घटना में तीन बच्चों समेत परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मलबे से शवों को निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि घर 30 साल से भी अधिक पुराना था और उसकी हालत काफी खराब हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिलाने के लिए घटना से जुड़े सभी दस्तावेज संबंधित जिला प्रशासन को भेज दिए हैं।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में