Bihar News: बिहार के सारण में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 4 मासूमों की पोखर में डूबने से मौत…
बिहार के सारण जिले में मंगलवार को तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई। डूबने वाले सभी बच्चे एक ही परिवार के थे।
bihar news/ IBC24
- बिहार के सारण जिले में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत।
- सभी बच्चे एक ही परिवार से संबंधित थे।
- नवरात्रि की छुट्टी के कारण सभी बच्चे तालाब में नहाने गए थे।
Bihar News: बिहार के सारण जिले में मंगलवार को तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई। डूबने वाले सभी बच्चे एक ही परिवार के थे।यह जानकारी सारण पुलिस ने दी है। मृतकों की पहचान आशीष कुमार (14), मुन्ना कुमार (11), करीमन (13) और अंकुश (11) के रूप में की गई है। घटना सुबह गड़खा थाना क्षेत्र के मरीचा ठिकहा गांव में हुई।
एक ही परिवार के बताए गए मासूम
Bihar News: यह हृदय विदारक हादसा मकिनपुर पंचायत के मरिचा ठिकहा गांव की है। चारों बच्चे एक ही परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और देखते ही देखते मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलते ही गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और सीओ नीली यादव पुलिस बल व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद पोखर से चारों बच्चों के शव बाहर निकाले गए। हादसे के बाद पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
नहाने गए हुए थे सारे बच्चे
गड़खा थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि मंगलवार दोपहर सभी बच्चे नहाने के लिए गांव के तलाब में गए थे। नहाते समय वे धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर सभी डूब गए। कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह और अंचलाधिकारी (सीओ) नीली यादव पुलिस बल के साथ साथ गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद तालाब से चारों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया।
परिवार में छाया कोहराम
Bihar News: परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि नवरात्रि के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी थी। इस कारण सभी बच्चे खेलते-खेलते पोखर की ओर चले गए थे। यदि स्कूल खुले रहते तो शायद यह दर्दनाक हादसा नहीं होता। शव घर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजन अपने लाल को खोने के गम में बार-बार बेहोश हो रहे थे।

Facebook



