गंगा में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत
गंगा में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत
भागलपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले में सोमवार सुबह गंगा नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नवगछिया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रेरणा कुमार ने बताया कि यह घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवतोलिया में हुई।
उन्होंने कहा, “बच्चे अपने परिजनों के साथ घाट पर आए थे। नहाते समय अचानक वे गहरे पानी में चले गए। गोताखोरों ने उन्हें बाहर निकाला।”
एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सभी मृतक बच्चों की आयु 10 से 15 वर्ष के बीच है।
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
भाषा कैलाश नोमान
नोमान

Facebook



