बिहार के कटिहार में कम तीव्रता वाले विस्फोट में चार लोग घायल

बिहार के कटिहार में कम तीव्रता वाले विस्फोट में चार लोग घायल

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 09:37 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 09:37 PM IST

कटिहार, 24 फरवरी (भाषा) बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत लाथौर गांव में सोमवार को एक बैग के अंदर रखे विस्फोटक में अचानक विस्फोट हो जाने से दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कम तीव्रता वाला यह विस्फोट उस समय हुआ जब दोपहर करीब एक बजे लाथौर गांव में सड़क किनारे रखे एक लावारिस बैग को खोलने की कोशिश की गई। घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आईं।’’

उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। शर्मा ने कहा, ‘‘फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और जांच की जा रही है।’’

भाषा सं अनवर आशीष

आशीष