बिहार के सीवान में कुख्यात अपराधी समेत चार लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

बिहार के सीवान में कुख्यात अपराधी समेत चार लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

बिहार के सीवान में कुख्यात अपराधी समेत चार लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
Modified Date: September 22, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: September 22, 2025 3:46 pm IST

पटना, 22 सितंबर (भाषा) बिहार पुलिस ने सीवान जिले से एक कुख्यात अपराधी और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिले की पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई के तहत रविवार को सिसवन इलाके से चारों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या, रंगदारी और भूमि कब्जाने समेत 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ कर्मियों ने उनके पास से कई पिस्तौल, कारतूस और चार पहियों वाले छह वाहन बरामद किए हैं।

भाषा कैलाश

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में