रांची में लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण कटिहार में बरामद, ‘कोढ़ा गिरोह’ की संलिप्तता उजागर

रांची में लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण कटिहार में बरामद, ‘कोढ़ा गिरोह’ की संलिप्तता उजागर

रांची में लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण कटिहार में बरामद, ‘कोढ़ा गिरोह’ की संलिप्तता उजागर
Modified Date: December 12, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: December 12, 2025 1:55 pm IST

पटना, 12 दिसंबर (भाषा) झारखंड के रांची में सोने-चांदी के आभूषण की लूटपाट के मामले में बिहार के कटिहार के कुख्यात ‘कोढ़ा गिरोह’ की संलिप्तता सामने आने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त अभियान में बड़ी मात्रा में आभूषण बरामद कर वारदात को सुलझाने का दावा किया है।

कटिहार पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार रांची के सदर क्षेत्र में आठ दिसंबर को हुई इस घटना के बाद झारखंड पुलिस ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पाया कि वारदात की कड़ी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज निवासी राम कुमार यादव से जुड़ी हुई है।

सूचना की पुष्टि होने पर झारखंड पुलिस की एक टीम कटिहार पहुंची और स्थानीय अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई।

 ⁠

बयान में कहा गया, “कोढ़ा थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में आरोपी के घर से 426 ग्राम सोने और 452 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए, जिन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए रांची पुलिस को सौंप दिया गया है।”

जांच में यह भी सामने आया कि कोढ़ा गिरोह लंबे समय से अंतरराज्यीय अपराधों में सक्रिय रहा है और बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल की सीमाओं का फायदा उठाकर वारदात के तुरंत बाद ठिकाना बदल लेता है, जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी मुश्किल हो जाती है।

रांची पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ी मात्रा में आभूषण की बरामदगी संभव हो सकी।

भाषा कैलाश सुरभि खारी

खारी


लेखक के बारे में