नागपुर हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के श्रमिकों के परिजनों को वित्तीय सहायता देगी सरकार
नागपुर हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के श्रमिकों के परिजनों को वित्तीय सहायता देगी सरकार
पटना, 20 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर के बाहरी इलाके में स्थित एक औद्योगिक इकाई में पानी की टंकी ढहने से मारे गए बिहार के छह प्रवासी श्रमिकों के प्रत्येक परिवार को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब नौ बज कर 30 मिनट पर हुई जिसमें नौ अन्य लोग घायल हो गए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री राज्य के छह प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु से बेहद दुखी हैं और उन्होंने प्रत्येक मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।’
बयान में यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नयी दिल्ली स्थित बिहार के आवास आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे महाराष्ट्र के संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखें, ताकि मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांवों तक वापस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने घटना में घायल हुए बिहार के श्रमिकों के समुचित उपचार की मांग की है।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन

Facebook



