पटना में शिशु का कटा हुआ सिर मिला
पटना में शिशु का कटा हुआ सिर मिला
पटना, 20 जनवरी (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में एक शिशु का कटा हुआ सिर मिलने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह कटा हुआ सिर सोमवार को फतुहा इलाके में कच्ची दरगाह (एक मजार) के पास मिला। शिशु का धड़ अब तक नहीं मिला है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंदन कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “यहां दो से तीन महीने के एक बच्चे का कटा हुआ सिर मिला है। धड़ गायब है। मामले की जांच की जा रही है।”
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम श्वान दस्ते के साथ मौके पर पहुंची।
एसपी ने कहा, “एफएसएल की टीम ने खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। पटना जिले के सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वे एक माह से एक वर्ष की उम्र के बीच किसी भी लापता बच्चे की जानकारी जुटाएं और उनके माता-पिता को सूचित करें, ताकि वे पहचान की पुष्टि कर सकें।”
उन्होंने बताया कि जिस इलाके में शिशु का सिर मिला है, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
एसपी ने कहा कि फतुहा के एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है।
भाषा
कैलाश रवि कांत


Facebook


